
अम्बागढ़ चौकी -चिल्हाटी कॉलेज में जवाहर नवोदय विद्यालय मॉक टेस्ट का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नवोदय प्रवेश परीक्षा (JNVST) की वास्तविक परीक्षा वातावरण का अनुभव कराना तथा उन्हें प्रारंभिक स्तर पर ही प्रतियोगी माहौल से परिचित कराना था। कार्यक्रम में आसपास के गाँवों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए, जिससे शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता का सकारात्मक संदेश देखने को मिला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शांति त्रिपुरे (जिला पंचायत सदस्य) विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है, आवश्यकता केवल उचित मार्गदर्शन और अवसरों की है। इस प्रकार के मॉक टेस्ट बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खेमू रावटे, प्रभारी प्राचार्य, चिल्हाटी कॉलेज द्वारा की गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नवोदय विद्यालय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में श्रेष्ठ मंच प्रदान करता है और ऐसी परीक्षाएं बच्चों के बौद्धिक विकास, तर्क क्षमता एवं अनुशासन निर्माण में सहायक सिद्ध होती हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री डिम्पल मंडावी (सरपंच, चिल्हाटी) उपस्थित रहीं। इसके अलावा समाजसेवी एवं शिक्षा उन्नयन में सक्रिय रूप से योगदान देने वाले सदस्य—
मनहारण पिथौरा, नीलकंठ कोमरे, एकलव्य साहू, सुरेश साहू, प्रेम भुआर्य रतनलाल ठाकुर, तुलसी अम्बादे एवं रेखराम भुआर्य ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
विद्यार्थियों की अद्भुत सहभागिता
लगभग 200 विद्यार्थियों ने इस मॉक टेस्ट में भाग लेकर अपनी ज्ञान क्षमता, तर्क शक्ति और समस्या समाधान कौशल का प्रदर्शन किया। परीक्षा का प्रश्नपत्र नवोदय प्रवेश परीक्षा के अनुरूप तैयार किया गया था, जिससे विद्यार्थियों को वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव मिला।

परीक्षा का संचालन एवं विशेषताएँ
प्रश्नपत्र ओएमआर आधारित पद्धति पर आयोजित किया गया।
विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, सटीक विकल्प चयन और एकाग्रता से उत्तर देने का प्रशिक्षण दिया गया।
परीक्षा के उपरांत उत्तर विश्लेषण और परिणाम पर चर्चा भी की गई, जिससे बच्चों को अपनी कमियों को समझने और सुधारने का अवसर मिला।
सम्मान समारोह एवं प्रोत्साहन
परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र (Participation Certificate) प्रदान करने की घोषणा की गई। सम्मान प्राप्त कर विद्यार्थियों में उत्साह दोगुना हो गया और उन्होंने अगली मॉक परीक्षा में और बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया।
अतिथियों का संदेश
सभी अतिथियों ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सफलता के लिए नियमित अभ्यास, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति निष्ठा आवश्यक है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों को प्रोत्साहित करें और पढ़ाई के लिए सकारात्मक वातावरण प्रदान करें।
अंत में कार्यक्रम के सफल संचालन में शालीन व्यवस्था, परीक्षा प्रबंधन और शिक्षा सेवा के लिए समर्पित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।
