मोहला:कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने राज्योत्सव की तैयारियों का किया निरीक्षण…

मोहला । कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने राज्योत्सव 2025 के जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान वेमिनी स्टेडियम, मोहला पहुंचीं और कार्यक्रम स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, एसडीएम श्री हेमेंद्र भूआर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री डीआर ध्रुव सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।  कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने मंच, स्टॉल एवं रूट चार्ट का अवलोकन किया।

उन्होंने बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए वाटरप्रूफ स्टॉल बनाए जाने तथा फूड स्टॉल को उपयुक्त एवं सुरक्षितस्थान पर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने निर्धारित दायित्वों का पालन करते हुए समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें। 

 उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का जिला स्तरीय कार्यक्रम आगामी 2 से 4 नवम्बर 2025 तक मिनी स्टेडियम मोहला में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जा रहा है, जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा और दर्शक क्षेत्र की समृद्ध परंपरा, संस्कृति एवं रीति-रिवाजों से रूबरू होसकेंगे।