मोहला:मानपुर में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रशिक्षण का आयोजन…

मोहला । मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 के विकासखंड मानपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बूथ स्तर पर कार्यरत सभी बीएलओ और बूथ लेवल एजेंट्स को मतदाता सूची के संपूर्ण पुनरीक्षण की प्रक्रिया से अवगत कराना था, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया अधिक सटीक, पारदर्शी और निर्विवाद बनाई जा सके।


कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची का सत्यापन, नामों का सम्मिलन, विलोपन और सुधार अत्यंत सावधानी से किया जाना आवश्यक है। इसके लिए सभी बीएलओ को नवीनतम मतदाता पुनरीक्षण ऐप, एनरोलमेंट फॉर्म और प्रपत्रों की सही प्रविष्टि, फॉर्म 6, 7, 8 एवं 8A के उपयोग और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से डाटा एंट्री की विस्तृत जानकारी दी गई।


निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि इस विशेष अभियान में सभी राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों की सक्रिय भागीदारी से मतदाता सूची और अधिक अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाई जा सकेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों और एजेंटों से अपील की कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी सत्यापित करें और नए मतदाताओं का पंजीयन सुनिश्चित करें।