
राजनांदगांव। कटेमा,
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 40वीं वाहिनी, ई-कंपनी कटेमा द्वारा ग्राम कटेमा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सहायक सेनानी राकेश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों एवं जवानों ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया। आईटीबीपी अधिकारियों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की सबसे बड़ी शक्ति उसकी एकता है, जो हर परिस्थिति में देश को मजबूती प्रदान करती है।
ग्राम कटेमा के नागरिकों ने भी इस अवसर पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से माहौल को देशभक्ति की भावना से भर दिया।
यह कार्यक्रम भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और स्थानीय समुदाय के बीच सौहार्द, सहयोग एवं आपसी विश्वास को और अधिक मजबूत करने वाला साबित हुआ।
— ई-कंपनी, 40वीं वाहिनी
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)
