राजनांदगांव: गौवंश तस्करी के खिलाफ लगातार जारी है पुलिस की कार्रवाई…

राजनांदगांव/छुईखदान।

थाना छुईखदान पुलिस ने गौवंश तस्करी के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर उपजेल सलोनी भेज दिया है।

थाना छुईखदान से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपराध क्रमांक 370/2025 धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत दर्ज मामले में आरोपी शोभित गोंड़ पिता स्व. भारत गोंड़, उम्र 45 वर्ष, निवासी बाबूनवागांव, थाना छुईखदान जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छत्तीसगढ़) घटना के बाद से फरार था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर फरार आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। इसी बीच मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर उसे आज दिनांक 04 नवम्बर 2025 को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे उपजेल सलोनी भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि गौवंश तस्करी के खिलाफ छुईखदान थाना क्षेत्र में लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है और ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी छुईखदान एवं उनकी पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।