राजनादगांव: असम से आए भाजपा नेताओं ने मां बमलेश्वरी देवी दर्शन कर जताई प्रसन्नतादेश प्रदेश की खुशहाली की कामना…

राजनादगांव; डोंगरगढ देश प्रदेश में विख्यात छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धर्म स्थल मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर जहां पर वर्ष में दो बार नवरात्रि का भव्य आयोजन किया जाता है इस नगरी में देश विदेश व भारत के अन्य प्रांतों से भी देवी दर्शन करने लोग पहुंचते है

आज छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेकह से सौजन्य भेट करने राजभवन पहुंचते थे उनसे भेंटवार्ता करने के पश्चात असम प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता तरुण साहू भी अपने साथियों के मां बम्लेश्वरी देवी जी के दर्शन हेतु डोंगरगढ़ पहुंचे सर्व प्रथम उन्होंने उपर पहाड़ों वाली माता जी का विधिविधान से पूजा अर्चना किए तत्पश्चात छोटी माता जी के दर्शन लाभ लिए उन्होंने देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की धर्म स्थल मां बम्लेश्वरी देवी जी का आशीर्वाद पूरे प्रदेश वासियों को मिलता रहा है

आज हमारा सौभाग्य था कि दर्शन लाभ का मौका मिला और मां कामख्या देवी से आशीर्वाद लेकर छत्तीसगढ़ की माता बमलेश्वरी देवी जी का दर्शन हो गया श्री साहू ने भाजपा सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश वा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है और आगे भी अच्छा ही चलेगा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व हमारा देश मजबूत हुआ है हर भारतीय को गर्व है

कि हमारे देश को एक ईमानदार दमदार प्रधानमंत्री मिला है श्री साहू ने मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे धर्मार्थ कार्यों प्रशंसा बतादे की अतिथि देव भव के चलते श्री साहू जी सहित अन्य लोगों को मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के द्वारा माता जी तैलीय चित्र भेट कर सम्मान किया गया श्री साहू जी के साथ आशीष गुप्ता,राजेश गुप्ता भी आए थे ।मंदिर दर्शन के दौरान सामाजिक कार्यकर्त सोन कुमार सिन्हा ,दिनेश निषाद भी शामिल थे