भिलाई: शेयर ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करना पड़ा भारी भिलाई में युवक 47 हजार रु. की ठगी का शिकार…

भिलाई । थाना नेवई क्षेत्र के अंतर्गत शेयर ट्रेडिंग के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करने वाला एक अधेड़ 47 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। रिपोर्ट पर नेवई पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि श्यामलाल भार्गव पिता आत्माराम भार्गव (56 साल) 20/सी जे पॉकेट मरोदा सेक्टर में भिलाई रहते हैं। श्यामलाल ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिये शेर खान एप्लीकेशन डाउनलोड किया था।

केवाईसी करने के दौरान समस्या आ रही थी। इसी कारण गुगल से एसेट शेर खान का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। उसमें कस्टमर के यर मोबाइल नंबर997265543 मिला जिसमें श्यामलाल ने बात किया। बात करते करते श्यामलाल उसके झांसे में आकर केवाईसी कम्पलीट करने के लिये अपना स्क्रीन को शेयर कर दिया। कुछ ही देर में श्याम लाल का एसबीआई बैंक शाखा मार्केट एरिया सेक्टर 4 के खाता से कुल 47537 रूपये कट गया। उसके पश्चात उसने उक्त नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन नंबर लगातार बंद बता रहा था।

इस पर श्यामलाल भार्गव को ऑनलाईन धोखाधड़ी होना महसूस हुआ। इस संबंध में श्यामलाल द्वारा डायल 1930 में आनलाईन कम्पलेन किया। इसके पश्चात नेवई थाने में धारा 318 (4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।