राजनांदगांव: तुमड़ीबोड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई चोरी के कृषि उपकरण बरामद दो आरोपी गिरफ्तार…

राजनांदगांव। पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ (थाना लालबाग) क्षेत्र में हाल ही में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला उस समय सामने आया जब प्रार्थी कमलेश्वर दास वैष्णव, निवासी चिखली, ने अपने सूने पड़े मकान और खेत में रखे कृषि उपकरणों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।

प्रार्थी ने बताया कि 13 नवंबर 2025 को उनके खेत और मकान में रखे बोर केबल वायर लगभग 20 फीट, कृषि उपयोगी उपकरण, स्पेयर मशीन, दो टगिया, दो हसिया, लोहे का पाइप और करीब 150-200 फीट तांबे का वायर सहित लगभग 20,000 रुपये का सामान अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर चोरी कर लिया गया।

शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही जितेंद्र साहू (उम्र 33 वर्ष, निवासी मचानपार) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल करते हुए बताया कि चोरी का सामान उसने अपने घर में छिपाकर रखा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी के घर से चोरीशुदा कृषि उपकरण बरामद कर लिए।

आरोपी ने यह भी बताया कि बोरिंग का हिस्सा, पाइप और बिजली तार को उसने काटकर या जलाकर कबाड़ी दुकान में बेचा था। उसके निशानदेही पर पुलिस ने कबाड़ी संचालक सोएब मेमन (उम्र 19 वर्ष, निवासी गंज चौक, थाना बसंतपुर) को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चोरी का सामान खरीदने की बात स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने उसके कब्जे से भी सामान बरामद किया।

दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

इस सफल कार्रवाई में चौकी प्रभारी निरीक्षक दिलीप पटेल, सउनि चुन्निलाल साहू, प्रआर जगत ठाकुर, आरक्षक डिगम्बर सिदार और म.आर. पेमिन कतलाम की मह
त्वपूर्ण भूमिका रही।