मोहला: राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिवों का आधारभूत एवं अभिमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित…

मोहला । राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) अंतर्गत जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के जिला पंचायत संसाधन केंद्र में ग्राम पंचायत सचिवों हेतु आधारभूत एवं अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण जिले के तीनों जनपद पंचायतों में चरणबद्ध रूप से संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 05 जनवरी 2026 को जनपद पंचायत मोहला, 06 जनवरी 2026 को जनपद पंचायत मानपुर तथा 08 जनवरी 2026 को जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
यह प्रशिक्षण जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भारती चन्द्राकार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नारायण बंजारा, प्राचार्य (DPRC) द्वारा की गई। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों के सुचारू संचालन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इनमें नामांतरण एवं बंटवारा प्रक्रिया, 15वें वित्त आयोग की राशि का भुगतान, GAM पोर्टल, प्रिया सॉफ्ट एंट्री, पंजियों का संधारण, करारोपण, पंचायत के तकनीकी कार्य तथा लेखा संबंधी प्रक्रियाएं प्रमुख रहीं

कार्यक्रम में राजस्व विभाग, पिरामल फाउंडेशन, चार्टर्ड अकाउंटेंट, करारोपण अधिकारी, उप संचालक पंचायत एवं पंचायत के तकनीकी अधिकारियों द्वारा विषय विशेषज्ञ के रूप में सचिवों को व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम पंचायत सचिवों की कार्यक्षमता में वृद्धि कर पंचायत स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना रहा।