राजनंादगांव: जनसमस्या निवारण शिविर के लिये वार्डवासियों मे उत्साह…

गौरी नगर में आयोजित शिविर में बड़ी तादात में वार्ड नं. 11,12 व 13 के लोग पहुचे

247 आवेदन प्राप्त, 45 का शिविर में ही निराकरण

राजनंादगांव 31 जुलाई। वार्डवासियों की समस्या का निराकरण वार्ड में ही करने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नगरीय निकायों में 27 जुलाई से जन समस्या निवारण पखवाड़ा आयोजित करने दिये गये निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम द्वारा 27 जुलाई से 10 अगस्त तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक वार्डो में शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, और वार्डवासी उत्साह से बड़ी तादात में शिविर में पहुच रहे है। आज गौरी नगर में वार्ड नं. 11,12 व 13 के लिये आयोजित शिविर में वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी मांगो एवं शिकायते संबंधी 247 आवेदन दिये, उन आवेदनो में से श्रमिक कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, के 45 प्रकरणो का शिविर में ही निराकरण कर कार्ड बनाकर दिया गया।


आज गौरी नगर में आयोजित शिविर का जायजा लेकर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देश नागरिकों की समस्याओं का वार्ड में ही निराकरण करने जन समस्या निवारण पखवाड़ा आयोजन की कडी में निगम सीमाक्षेत्र के वार्डो में उपायुक्त व नोडल अधिकारी श्री मोबिन अली के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वार्डो में आयोजित शिविर में वार्डवासी बड़ी संख्या में पहुचकर मांग एवं शिकायते संबंधी आवेदन लगा रहे है, प्राप्त आवेदनों में कुछ आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है तथा शेष आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजकर प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जायेगा, ताकि वार्डवासियों को लाभ मिल सके।


आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि आज गौरी नगर सामुदायिक भवन में वार्ड नं. 11,12 व 13 के लिये आयोजित शिविर में पूर्व वरिष्ठ पार्षद तथा छ.ग. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष श्री हफीज खान, वार्डो के पार्षदों में वरिष्ठ सभापति श्री समद खान, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे की उपस्थिति में वार्डवासी आवेदन दिये, जिसका अतिशीघ्र निराकरण किया जायेगा। उन्हांेने बताया कि आज के शिविर में 247 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें जल विभाग के 11 प्रकरण में अमृत मिशन के तहत नल लगाने 5 आवेदन, पानी नही आने की शिकायत संबंधी 6 आवेदन प्राप्त हुये। इसी प्रकार राशन कार्ड के नया राशन कार्ड बनाने तथा नाम जोडने संबंधी 15 आवेदन, निराश्रित पेंशन में विधवा पेंशन के लिये 1 आवेदन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये जन्म प्रमाण पत्र बनाने 1 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के बी.एल.सी. के तहत स्वयं के जमीन पर आवास निर्माण हेतु 52 आवेदन, भवन नजूल में गौरी नगर में पट्टा की मांग संबंधी 87 आवेदन, राजस्व विभाग में नामांतरण संबंधी 1 आवेदन, विद्युत विभाग के 8 आवेदन में से 6 लाईट मरम्मत, 1 पोल हटाना व 1 बार बार लाईट बंद होने संबंधी तथा लोककर्म विभाग में प्राप्त 26 आवेदन में 24 रोड नाली निर्माण के लिये व 2 पानी निकासी नाली मरम्मत संबंधी आवेदन प्राप्त हुये। इसी प्रकार श्रमिक पंजीयन के लिये 7, आधार पंजीयन के लिये 15 व आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन के लिये 23 आवेदन प्राप्त हुये। जिनमें श्रमिक पंजीयन , आधार अपडेट तथा आयुष्मान कार्ड के सभी 45 प्रकरणों का निराकरण शिविर में ही किया गया।


आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि कल 1 अगस्त को आम्बेडकर भवन सिविल लाईन में वार्ड नं. 16,17 व 18 के लिये तथा 2 अगस्त को रेवाडीह स्कूल सामुदायिक भवन में वार्ड नं. 20,21 व 22 के लिये प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेगे। शिविर में निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहकर वार्डवासियों की समस्या के समाधान के लिये आवेदन लेगे। उन्होंने वार्डवासियों से अपील की है कि वार्डो में आयोजित शिविर में पहुॅचकर शासन की योजना का लाभ ले एवं अपनी समस्या का निराकरण कराये। शिविर में शिविर प्रभारी अधिकारियो में समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर, ,सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू व श्री डागेश्वर कर्ष के अलावा विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।