कोरिया : जन चौपाल व जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों का करें शीघ्र निराकरण-कलेक्टर लंगेह…

लंबित प्रकरणों का जवाबदावा उच्च न्यायालय में समय पर प्रस्तुत करें

कोरिया 30 जुलाई 2024 कलेक्टर श्री लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विषयों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री लंगेह ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा पर प्रकरणों का निराकरण करने तथा उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों में समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बच्चों को मिले नियमित पोषण आहार व जर्जर भवनों में न हो आंगनवाड़ी का संचालन
श्री लंगेह ने आंगनवाड़ी केंद्रो में नियमित रूप से बच्चों को गरम व पोषण आहार मिले यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को बैकुंठपुर व सोनहत विकासखंड के तहत आने वाले सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने, वहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पानी, पंखे, शौचालय, बिजली व साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, बच्चों व गर्भवती माताओं को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने को कहा। श्री लंगेह ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी हालत में जर्जर भवन में आंगनवाड़ी केंद्र संचालित न करें, ऐसे करने पर सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

सिकलसेल जांच तेजी से करें, मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय करें
श्री लंगेह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि सिकलसेल की जांच में तेजी लाएं और सिकलसेल से पीड़ित मरीजों का उपचार भी समय पर करने के निर्देश दिए। श्री लंगेह ने सोनहत एवं बैकुण्ठपुर के बीएमओ को निर्देष दिए हैं कि मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आवष्यक सुविधा मुहैया कराने के निर्देष दिए। डायरिया, डेंगू-मलेरिया सहित सर्पदंश के मामले में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

नीति आयोग की सम्पूर्णता अभियान-
आकांक्षी विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में नीति आयोग द्वारा चलाये जा रहे आकांक्षी कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक में नीति आयोग द्वारा दिए गए स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सम्बद्ध सेवाएँ, बुनियादी ढ़ाचे और सामाजिक विकास शामिल है। इन प्राथमिक विषयों के तहत पहचाने गए 40 इंडिकेटर का समीक्षा एवं सम्पूर्णता अभियान के तहत आकांक्षात्मक ब्लॉकों में 6 पहचाने गए संकेतकों में संतृप्ति प्राप्त करना है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के तहत ए.न.सी. रजिस्ट्रेशन, डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग, महिला एवं बाल विकास के तहत इंडिकेटर, गर्भवती महिलाओं को अनुपूरक भोजन, कृषि विभाग के तहत मृदा परीक्षण कार्ड के विरुद्ध मृदा सैंपल कलेक्शन करने एवं एन.आर.एल.एम. विभाग के एक इंडिकेटर, एस.एच.जी. के रिवोल्विंग फण्ड शामिल है, जिसके सुधार हेतु आकांक्षी ब्लॉक बैकुण्ठपुर में कार्य योजना के तहत विभागों द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस माह में डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग लगभग आठ हजार से ज्यादा किया गया एवं गर्भवती महिलाओं को अनुपूरक भोजन दिया गया, वहीं 991 मृदा परीक्षण कर किसानों को मृदा परीक्षण परिणाम कार्ड को वितरित किया गया है। श्री लंगेह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिए गए लक्ष्य को समय पर पूरा करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पूर्ण करें
श्री लंगेह ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप आवास निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैकुण्ठपुर एवं सोनहत एसडीएम को हितग्राहियों से सम्पर्क कर समस्या का समाधान करने तथा आवास की राशि को गबन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

इसके आलावा जनचौपाल एवं जनशिकायत निवारण शिविरों  में प्राप्त आवेदनों को शीघ्र  करने के निर्देश दिए। श्री लंगेह ने कहा कि आवेदकों को उनके आवेदन के निराकरण के संबंध में दूरभाष पर जानकारी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा खाद-बीज वितरण, पीजी पोर्टल एवं जन शिकायत पोर्टल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिये।

 कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूल जतन योजना के तहत हुए कार्यों का सत्यापन की जानकारी ली तथा अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जनचौपाल में प्राप्त फरियादियों के आवेदनों का होगा शीघ्र निराकरण
ओड़गीवासियों को कीचड़ से मिलेगी मुक्ति, नाली निर्माण की जाएगी

‘सर मुझे विकलांग पेंशन की राशि नहीं मिलने के कारण काफी परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतः आपसे विनती है कि मुझे विकलांग पेंशन  की राशि दिलाने हेतु संबंधित विभाग को निर्देश देने का कष्ट करें।श् यह वाक्या ग्राम सकरिया निवासी सुश्री चन्द्रकिरण पिता हरिशचंद्र आज जनचौपाल पहुंचकर आवेदन देकर फरियाद की। संवेदनशील कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आवेदन को पूरा पढ़ते ही समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को तत्काल आवेदन का परीक्षण कर नियमानुसार निराकरण कर आवेदक को जानकारी देने के निर्देश दिए।

इसी तरह ग्राम भैंसवार निवासी सोनामती ने एक आवेदन लेकर पहुंची थीं कि बैल से उनके बांया हाथ टूट गया है, जिसके वजह से वे काफी परेशानी महसूस कर रही है, उन्हें काम करने में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। टूटे हाथ में रॉड भी लगा हुआ है, उसे निकालने के लिए पैसे नहीं होने का हवाला दी, तब कलेक्टर श्री लंगेह ने सोनामती की तकलीफ को समझते हुए तत्काल जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तलब करते हुए नियमानुसार इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत ओड़गी के वार्ड 3 के निवासियों ने आज जनचौपाल में आवेदन लेकर पहुंचे थे। बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भरने की समस्या बताया गया। नाली निर्माण करने का अनुरोध किया गया और जनपद पंचायत के अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।

इस तरह आज 40 लोगों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों को लेकर विभिन्न विभागों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किये। श्री लंगेह ने सभी आवेदनों पर गंभीरता से समीक्षा करते हुए। संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों का जल्द निराकरण के निर्देश दिए।

समय-सीमा की बैठक व जन चौपाल  में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम, बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, सोनहत श्री राकेश कुमार साहू व संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।